---Advertisement---

गुमला: आंगनबाड़ी जा रहा था 3 साल का आदित्य, रास्ते में कार ने मारी टक्कर; मौत

On: November 29, 2025 9:09 PM
---Advertisement---

गुमला: सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा पंचायत स्थित लावागांई बायपास सड़क पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक दुखद सड़क हादसा हुआ। लावागांई निवासी रवि उरांव का तीन वर्षीय पुत्र आदित्य उरांव अपनी मां के साथ आंगनबाड़ी जा रहा था, तभी वह सड़क पार करते वक्त एक अज्ञात कार की चपेट में आ गया। हादसे में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य अपनी मां का हाथ छुड़ाकर अचानक सड़क पर दौड़ गया और तभी गुमला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार बच्चे को कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही सिसई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

गंभीर रूप से घायल आदित्य को तत्काल सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now