पलामू: बुधवार (3 दिसंबर 2025) को पुलिस अधीक्षक, पलामू को मिली गुप्त सूचना के आधार पर समरटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास अवैध मादक पदार्थ की खरीद–बिक्री की गतिविधि की पुष्टि करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक (सदर अंचल) तथा थाना प्रभारी चैनपुर पु०नि० देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
खाली मैदान से तीन युवक गिरफ्तार
छापामारी दल लगभग 16:25 बजे मौके पर पहुँचा, जहां पुलिस बल को देखकर तीन युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर तलाशी ली गई, जिसमें 29.24 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ और ₹4,400/- नकद बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार हुई
1. बादल कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता आलोक कुमार
2. हर्षित राज, उम्र लगभग 20 वर्ष, पिता संतोष राम
3. मनीष कुमार, उम्र लगभग 20 वर्ष, पिता रमेश राम
(तीनों निवासी – ग्राम सेमरटांड़, थाना चैनपुर, जिला पलामू)
मनीष कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी मामला दर्ज है। (शहर थाना कांड संख्या 57/2025, धारा 191(2)/191(3)/190/324(2)/74/352/3(5) BNS के तहत)
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ चैनपुर थाना कांड संख्या 234/2025 दिनांक 03.12.2025 के तहत धारा 17(b)/21(b)/22(b)/29 NDPS Act में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश और क्षेत्र में निरंतर छापामारी जारी है। अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी चलता रहेगा।
पलामू: ब्राउन शुगर की खरीद–बिक्री करते 3 युवक गिरफ्तार, 29.24 ग्राम मादक पदार्थ और कैश बरामद














