6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

30 लाख फिरौती की मांग, व्यवसायी का अपहरण, बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली, परिजन भयभीत

साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र में थाना रोड में निवासी अनाज व्यापारी अरुण कुमार साह को 30 लाख रुपए फिरौती के लिए अज्ञात अपहर्ताओं के द्वारा अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही परिजनों को रकम ना देने पर व्यवसायी की हत्या की धमकी दी है। जिससे भयभीत होकर व्यवसायी के परिजन पुलिस की शरण में चले गए हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस बाइक से अरुण शनिवार को निकले थे। वह बोरियो थाना क्षेत्र के खूंटापहाड़ संथाली में क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस अपहर्ताओं की तलाश में जुट गई है। अरुण तीन बच्चों का पिता है।

खबरों के अनुसार शनिवार की सुबह अरुण अपने बाइक से निकले थे और वह नहीं लौटे। उसके बाद व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।इस सूचना के बाद रविवार देर रात एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने बोरियो थाना पहुंच कर अपहृत अरुण साह की पत्नी व परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अरुण जिस बाइक से घर से निकले थे वह बोरियो थाना क्षेत्र के खूंटापहाड़ संथाली में क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है।

इधर खबरों के अनुसार व्यवसायी के परिजनों से फोन पर 30 लाखों रुपए अपहर्ताओं ने मांगी है रकम न देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी है।

बता दें कि इसके पूर्व उनके पिता फुलेश्वर साह की भी हत्या वर्ष 2011 में जंगल में की गई थी।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles