10 अगस्त से रुडसेट संस्थान सिल्ली में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम
सिल्ली :- श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 10 अगस्त 2024 से 30 दिवसीय ब्युटि पार्लर प्रबंधन (Beauty Parlor Management) प्रशिक्षण शुरू होने वाला है,ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक बेरोजगार महिलाएं जिनका उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है तथा प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वो संस्थान कार्यालय मे अपना नामांकन करा सकते हैं।
- Advertisement -