ख़बर को शेयर करें।

तमिलनाडु: कल्लाकुरिची जिले में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग बीमार हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है। अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। सीएम एम.के. स्टालिन ने घटना पर दुःख व्यक्त किया और इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सरकार की ओर से बताया गया कि इस सिलसिले में अवैध शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से जब्त की गई करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था। घटना के बाद कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जिनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं।