---Advertisement---

301 सहायक आचार्यों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा– सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के स्तर पर लाना प्राथमिकता

On: September 16, 2025 5:26 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान) के 131 और गोड्डा जिले के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के 170 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस तरह कुल 301 नए शिक्षकों को राज्य के स्कूलों में नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के हर स्तर पर सुधार की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा, इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चे स्लेट पर लिखते थे, अब समय डिजिटल ब्लैकबोर्ड का है। शिक्षा के क्षेत्र में हमें नई तकनीक के साथ अपनी रफ्तार तेज करनी होगी।

सीएम ने स्वीकार किया कि कुछ चुनौतियों के कारण शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है, लेकिन सरकार क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत इसी उद्देश्य से की गई थी। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का नाम निजी स्कूलों से कटवाकर उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिला कराया है। अब इन विद्यालयों को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकारी स्कूलों को निजी विद्यालयों के अनुरूप तैयार करना हमारी प्राथमिकता है। शिक्षकों की संख्या बड़ी है, लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब शिक्षक भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं। अगर शिक्षकों की ओर से बेहतर सुझाव आएंगे तो सरकार उन पर जरूर विचार करेगी।”

उन्होंने आगे बताया कि राज्य में 26 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इससे शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now