जमशेदपुर : गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल का 31 वां स्थापना दिवस आगामी 2 नवंबर को मनाया जाएगा ।
इस हेतु विशेष गोष्ठी बुधवार को गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा में जिला युवा समन्वयक श्री प्रशांत कालिंदी जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि इस बार स्थापना दिवस के अवसर पर अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायत्री परिवार टाटानगर के सभी 24 शाखाओं से वरिष्ठ परिजन को आमंत्रित किया जाएगा । इसके साथ ही नवयुग दल के कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी संपन्न होगा ।










