---Advertisement---

कराची-क्वेटा हाईवे पर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला, 32 जवानों की मौत

On: May 25, 2025 10:35 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार में जीरो पॉइंट के पास कराची-क्वेटा राजमार्ग पर सेना के काफिले को वाहन जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) से निशाना बनाया है, जिसमें 32 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। कराची-क्वेटा राजमार्ग पर पास विस्फोटक एक खड़ी कार में लगाया गया था और इसमें सेना के काफिले के गुजरने के दौरान विस्फोट हुआ. खबरों के मुताबिक इस काफिले में सेना के 8 वाहन शामिल थे, जिसमें तीन वाहन सीधे प्रभावित हुए, जिनमें कथित तौर पर सैन्य कर्मियों के परिवारों को ले जा रही एक बस भी शामिल है।

अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी गुटों पर शक गहराता जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना की कमजोर सुरक्षा रणनीति और बलूच विद्रोहियों की बढ़ती ताकत का संकेत है।

इसी कराची-क्वेटा राजमार्ग पर 21 मई को एक और हमला हो चुका है। बलूचिस्तान के खुजदार कस्बे के पास क्वेटा-कराची हाईवे पर बच्चों को ले जा रही आर्मी पब्लिक स्कूल की बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था। जिसमें ड्राइवर समेत पांच बच्चे मारे गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now