लातेहार। चंदवा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनहरदी के खेल मैदान में आगामी 14 सितंबर 2025 से नवयुवक फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें शामिल होंगी। आयोजकों का कहना है कि टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
नामांकन शुल्क और पुरस्कार
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नामांकन शुल्क मात्र 1750 रुपये रखा गया है। पुरस्कार भी आकर्षक ढंग से घोषित किए गए हैं –
प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 15,000 रुपये नगद, खस्सी और कप प्रदान किया जाएगा।
द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 10,000 रुपये नगद, खस्सी और कप मिलेगा।
तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 5,000 रुपये नगद, खस्सी और कप दिया जाएगा।
वहीं, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 1,000 रुपये नगद, खस्सी और कप देकर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एक मजबूत आयोजन समिति का गठन किया गया है।
अध्यक्ष – रंजीत उरांव
सचिव – प्रदीप मिंज
कोषाध्यक्ष – सलेन्द्र तिग्गा
उपाध्यक्ष – संखु कुमार यादव
इसके अलावा संरक्षण की भूमिका में रोबिन उरांव, इंदरदेव उरांव, रामेश्वर उरांव, माहेश्वर उरांव, मंटू कुमार साव, आनंद कुमार यादव और संदीप उरांव शामिल हैं।
खेल भावना को बढ़ावा
आयोजकों ने बताया कि यह फुटबॉल टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर होगा। साथ ही यह आयोजन क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा देने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेगा।
चंदवा में 14 सितंबर से भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट, 32 टीमें लेंगी हिस्सा

