---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया की लैब से गायब हुए घातक वायरस के 323 सैंपल्स, मचा हड़कंप

On: December 11, 2024 8:04 AM
---Advertisement---

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि उनके यहां की एक लैब से घातक वायरस के 323 वायल्स गायब हो गए हैं। जिनमें हेंड्रा वायरस, लिसावायरस और हंतावायरस शामिल हैं। ये सभी वायरस इंसानों के लिए बेहद घातक हैं।

इसके बाद सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि वो जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले की तत्काल जांच शुरू करे। इन घातक वायरस के नमूने गायब होने के बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया है, क्योंकि क्वींसलैंड के अधिकारियों का कहना है कि इन नमूनों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि इस काम को किसी एक्सपर्ट ने अंजाम दिया है।

तीनों वायरस इंसानों के लिए बेहद घातक

हेंड्रा वायरस एक जूनोटिक (पशु से मानव में फैलने वाला) वायरस है जो केवल ऑस्ट्रेलिया में पाया गया है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, हंतावायरस वायरस का एक परिवार है जो गंभीर बीमारी और मौत का कारण बन सकता है, जबकि लिसावायरस वायरस का एक समूह है जो रेबीज का कारण बन सकता है। तीनों रोगजनक वायरस से मनुष्यों में मृत्यु दर बहुत अधिक होती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now