ख़बर को शेयर करें।

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 11 महिलाओं समेत कम से कम 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के‌ सामने आत्मसमर्पण कर दिया, इनमें से 17 पर 49 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि 9 महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष हथियार डाले, जबकि बाद में दो महिलाओं समेत 11 अन्य नक्सलियों ने भी पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सुरक्षा बलों पर कई हमलों में भी शामिल रह चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा ने माओवादियों का आत्मसमर्पण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि हथियार डालने वाले सभी नक्सलियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।