---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर; 17 पर था 49 लाख रुपए का इनाम

On: April 18, 2025 1:50 PM
---Advertisement---

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 11 महिलाओं समेत कम से कम 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के‌ सामने आत्मसमर्पण कर दिया, इनमें से 17 पर 49 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि 9 महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष हथियार डाले, जबकि बाद में दो महिलाओं समेत 11 अन्य नक्सलियों ने भी पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सुरक्षा बलों पर कई हमलों में भी शामिल रह चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा ने माओवादियों का आत्मसमर्पण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि हथियार डालने वाले सभी नक्सलियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें