---Advertisement---

रांची: रोजगार मेला में 337 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र

On: February 2, 2025 3:07 AM
---Advertisement---

रांची: JSLPS रांची द्वारा जिला स्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिशंगार मेला का आयोजन मोराहाबादी, रांची में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रांची श्री दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को रोजगार के साथ कौशल विकास का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा होती है, लेकिन अवसर की कमी से वे आगे नहीं बढ़ पाते इसलिए सभी को इस आयोजन का पूरा लाभ उठाना चाहिए।


जिला कार्यक्रम प्रबंधक रांची, श्री निशिकांत नीरज के द्वारा उपविकास आयुक्त श्री दिनेश यादव, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री हसनैन वारसी, और सभी ब्लॉकों से आए 1500 प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में 26 प्रतिष्ठित कंपनियां, जैसे Honda, Tata Electric, Wistron, Wow Momos आदि ने भाग लिया और रोजगार के नए अवसर प्रदान किए गए।

रांची उप विकास आयुक्त श्री दिनेश यादव ने सरस्वती उरांव मंडर और प्रीति एक्का चान्हो, उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्रदान किए।

DDU-GKY लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ओरमांझी BPM नदीम अहमद, बुड़मु BPM धीरेंद्र और इटकी BPM नितेश कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

राज्य कार्यक्रम प्रबंधक स्किल्स  श्री हसनैन वारसी द्वारा 4 JRP (Job Resource Person) – संघीता पल्लवी (बुड़मु), मुनीता देवी (बेड़ो), आशा देवी (इटकी), गुलप्सा परवीन (रातू) को सम्मानित किया गया।

3 CCs – सफरोज़ खान (बुड़मु), संजीव कुमार (ओरमांझी), अजय कुमार (इटकी) को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में 1,481 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 337 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

संभावित प्रतिभागी करीब 250 में स्वरोजगार के लिए 186 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया।

कार्यक्रम में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक स्किल्स  श्री हसनैन वारसी, अग्रणी जिला प्रबंधक  श्री  अजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निशिकांत नीरज, एवं  DMs, DDMU स्टाफ और ब्लॉक BPMs उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत