मझिआंव (गढ़वा): अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार से संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मझिआंव कन्या मध्य विद्यालय एवं आरके पब्लिक स्कूल ऊँचरी स्थित परीक्षा केंद्र पर सम्पन्न हुई ꫰
फोटो – मझिआंव कन्या मध्य विघालय परीक्षा केंद्र पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल छात्र
गायत्री परिवार के जिला ट्रस्टी पूर्व प्रधानाध्यापक अच्युतानंद तिवारी के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 05 से 09 तक, पांच विद्यालयों के कुल 339 छात्र छात्रायें शामिल हुईं ꫰ जिसमें कन्या मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर उच्च विद्यालय मझिआंव, प्रोजेक्ट राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय, एलके पब्लिक स्कूल, द अक्षर पब्लिक स्कूल एवं कन्या मध्य विद्यालय के 190 एवं आरके पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर इसी विद्यालय के 149 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी ꫰ परीक्षा शनिवार को शुबह 11बजे से 12बजे तक ली गई ꫰ परीक्षा के दौरान जिला ट्रस्टी अच्युतानंद तिवारी ने दोनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ꫰ इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के रूप में विद्यालय के प्राचार्य रामाकांत तिवारी तथा वीक्षक के रूप में गायत्री परिवार के जिला युवा समन्वयक बिरेन्द्र सोनी, अरबिंद ठाकुर, अनूप कुमार, रंजीत साह, अशोक साह जबकि आरके पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक प्राचार्य राजेश पांडेय एवं वीक्षक के रूप में गायत्री परिवार के सह कोषाध्यक्ष बेचन राम, प्रीति द्विवेदी, अनूप शर्मा, सुनिधि पांडेय एवं राकेश प्रजापति उपस्थित थे ꫰