रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के सिलसिले में सीबीआई झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के आवासों पर सीबीआई ने धावा बोल दिया है। छापामारी जारी है। इसके अलावा एक और जगह छापेमारी जारी रहने की खबर है। खबर यह है कि खेल घोटाले के मामले में देश के तकरीबन 18 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है। इस मामले में कई अन्य आरोपी भी है जिन पर भी सीबीआई दबिश दे रही है। पूरे घोटाले की पृष्ठभूमि खोल कर रख दी है।
Jharkhand | CBI is conducting raids at residences of former Jharkhand minister & Congress leader Bandhu Tirkey, in connection with the 34th National Games scam.
In April, Tirkey was disqualified as a member of the Legislative Assembly after being convicted in a DA case.
— ANI (@ANI) May 26, 2022
बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने राष्ट्रीय खेल घोटाले के मामले में 22 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले की जांच पहले एसीबी कर रही थी। बंधु तिर्की को एसीबी ने अभियुक्त बनाया था। उस वक्त उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। आरोप पत्र भी दाखिल हुई थी।एफ आई आर में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।अप्रैल में तिर्की को डीए मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करार दे दिया गया था।
Jharkhand | CBI conducts raid at Ranchi residence of former state min & Congress leader Bandhu Tirkey, in connection with 34th National Games scam.
Tirkey was sports minister when the tender process for the games started and was allocated.
Raid is underway at one more location pic.twitter.com/e11QsIn9sT
— ANI (@ANI) May 26, 2022