Student Of The Year Actor Arrested: चेन्नई एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कस्टम्स और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने एक बॉलीवुड एक्टर को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह एक्टर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में सपोर्टिंग रोल कर चुका है।
जांच के दौरान उसके ट्रॉली बैग से 3.5 किलो कोकीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
सूत्रों के अनुसार, एक्टर सिंगापुर से चेन्नई पहुंचा था। एयरपोर्ट पर रूटीन चेकिंग के दौरान अधिकारियों को उसके बैग पर शक हुआ। जब बैग की बारीकी से तलाशी ली गई, तो उसमें एक फॉल्स बॉटम (छिपा हुआ हिस्सा) मिला। इसे खोलने पर प्लास्टिक पैकेट बरामद हुए जिनमें सफेद पाउडर जैसी चीज़ थी। जांच में पुष्टि हुई कि यह कोकीन है।
पूछताछ में एक्टर का बयान
पूछताछ के दौरान एक्टर ने दावा किया कि कंबोडिया में कुछ अजनबियों ने उसे यह बैग दिया था और कहा था कि चेन्नई एयरपोर्ट पर इसे किसी व्यक्ति को सौंपना है। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन संभवतः मुंबई या दिल्ली भेजी जानी थी, क्योंकि इन शहरों में ड्रग्स का अवैध कारोबार अक्सर होता है।
बॉलीवुड और ड्रग्स का कनेक्शन फिर चर्चा में
यह घटना एक बार फिर बॉलीवुड और ड्रग्स के रिश्ते को सुर्खियों में ले आई है। इससे पहले भी कई बार इंडस्ट्री के कलाकारों के नाम नशीले पदार्थों के मामलों में सामने आ चुके हैं। ऐसे मामले न सिर्फ कलाकारों की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की साख पर भी सवाल उठाते हैं।
गहराई से जांच जारी
फिलहाल, DRI और कस्टम्स की टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या यह एक्टर सीधे तौर पर तस्करी में शामिल था या सिर्फ “कूरियर” की तरह इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने अभी तक एक्टर की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन बताया गया है कि वह फिल्मों में छोटे और सपोर्टिंग रोल निभाता रहा है और ज्यादा मशहूर नहीं हो पाया।
बॉलीवुड एक्टर ड्रग्स की तस्करी करते चेन्नई एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, मिला 35 करोड़ का कोकीन

