---Advertisement---

गढ़वा: नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 35 मरीजों को मिला लाभ

On: August 27, 2025 9:22 PM
---Advertisement---

गढ़वा: शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 मोतियाबिंद मरीजों के आंख का ऑपरेशन किया गया। लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष ला. डॉ असजद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के सहयोग से अब तक 300 से अधिक मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन कराया जा चुका है। ला. डॉ असजद ने बताया कि दोनों संस्थानों के सहयोग से हर हफ्ते निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन होता रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता एवं मदद प्रदान करना है। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन सह राधिका नेत्रालय के संस्थापक ला. सुशील कुमार  ने कहा कि ये शिविर उन मरीजों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो आर्थिक कारणों से उपचार नहीं करवा पाते हैं इस शिविर में वैसे लोगों को लाभ मिलता है।


आपको बता दें कि लगातार लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिसके लिए पिछले महीने लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम को कई अवॉर्डों से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर क्लब की ओर से अध्यक्ष ला. डॉ असजद अंसारी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ला. सुशील कुमार, ला. उमेश अग्रवाल और कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now