सिल्ली: सिल्ली स्टेडियम परिसर मे रविवार देर शाम स्थानीय विधायक सह एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक सुदेश कुमार महतो के अध्यक्षता में सामू प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 को लेकर नीलामी के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया। कुल 350 नामांकित खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए। कुल 12 टीमों के फ्रेंचाइजीयों ने 216 खिलाड़ियों की बोली लगाकर चयन किया। प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने कुल 18 खिलाड़ी का चयन किया । जिसमें 4 उत्कृष्ठ खिलाड़ी, सिल्ली विधानसभा के बाहर क्षेत्र के 3 खिलाड़ी एवं सिल्ली विधानसभा के 11 खिलाड़ी शामिल है। नीलामी के पश्चात सुदेश कुमार महतो ने सभी फ्रेंचाइजीयों एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने कहा के यह एक प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा प्रयास है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेलभावना के साथ खेलते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने का आग्रह किया। वहीं आयोजन समिति के पवित्र मित्रा ने बताया कि आगामी 22 जून को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हिंडालको मैदान में एसपीएल 2023 का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री झारखंड सरकार सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।