---Advertisement---

बीआईटी मेसरा का 35वां दीक्षांत समारोह: 1400 छात्रों को दी गई डिग्री, इसरो चीफ ने कहा- ज्ञान और मूल्य का उपयोग कर दुनिया बदलें

On: October 15, 2025 10:06 PM
---Advertisement---

रांची: बिरला प्रोद्यौगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा ने अपने 35वें दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया, जिसमें 1400 से अधिक छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर इसरो के चेयरमैन डॉ वी नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक उत्सुकता, निरंतर सीखने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ वी नारायणन ने कहा, “आप अपनी पेशेवर यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। सहानुभूति, सहयोग और प्रयोजन के सिद्धांतों को हमेशा याद रखें। आपने इस प्रतिष्ठित संस्थान में जो ज्ञान और मूल्य हासिल किए हैं, उनका सदुपयोग कर दुनिया की मुश्किल चुनौतियों का समाधान करने का प्रयास करें।”

दीक्षांत समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन और संस्थान की प्रार्थना के साथ हुआ। समारोह में अकादमिक उत्कृष्टता और संस्थान की विरासत का जश्न मनाया गया।

बीआईटी मेसरा के चांसलर और चेयरमैन, श्री सीके बिरला ने कहा, “दीक्षांत समारोह केवल अकादमिक यात्रा का समापन नहीं है, बल्कि आजीवन उत्सुकता और नवाचार की शुरुआत है। दुनिया को ऐसे लीडरों की जरूरत है जो स्पष्टता, अखंडता और प्रयोजन के साथ काम करें। मुझे विश्वास है कि हमारे छात्र इस बदलाव में अग्रणी रहेंगे।”

संस्थान के वाइस चांसलर प्रो. इंद्रानिल मन्ना ने सालाना गतिविधि रिपोर्ट पेश की और अनुसंधान, नवाचार और वैश्विक साझेदारियों में बीआईटी मेसरा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि अखंडता और दृढ़ विश्वास के साथ नेतृत्व करने के बारे में है। हमारे ग्रेजुएट्स समाज और उद्योगों में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”

इस दीक्षांत समारोह में 1000 अंडरग्रेजुएट्स, 320 पोस्टग्रेजुएट्स, 75 पीएच. स्कॉलर और 65 डिप्लोमा धारकों को डिग्री प्रदान की गई। सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।

समारोह का समापन गणमान्य अतिथियों के सम्मान और फैकल्टी, स्टाफ तथा कोन्वोकेशन कमेटी को धन्यवाद के साथ हुआ। बीआईटी मेसरा का यह समारोह ऐसे जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो चुनौतियों को अवसरों में बदल सकें और सहानुभूति के साथ नेतृत्व कर सकें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत