ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :सीआरएम (CRM) टीम वॉरियर को अपने अच्छे कौशल एवं प्रस्तुति के लिए सर्वाधिक उत्कृष्ट पुरस्कार गोल्ड (पार एक्सीलेंस) पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

वर्ष 2023 के लिए 37th नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कांसेप्ट, नागपुर चैप्टर में पुरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कंपनी का चुनिंदा टीमों के द्वारा प्रतियोगिता में प्रस्तुति दिया गया। जिसमे टाटा स्टील, जमशेदपुर से कुल 13 टीमों ने प्रतिभागिता में भाग लिए। CRM टीम Warrior भी प्रोडक्शन, सेफ्टी के ऊपर अपनी अव्वल प्रस्तुति के साथ गोल्ड पुरस्कार (पार एक्सीलेंट) उपलब्धि हासिल किया।


टीम के फैसिलिटेटर श्री अरुण गदमशेट्टी, लीडर सुमंता जेना, अन्य सदस्य बृजलाल, जोसेफ अरुण, संतोष झा, प्रियंका, एस.एफ. मसरूर एवं अश्विनी माथान शामिल थे। पूरी टीम ने CRM और Share services के चीफ, सभी हेड्स, TQM और Improvement टीम का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *