Wedding Season:- व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने उम्मीद जताई है कि 23 नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के आगामी सीजन में देशभर में लगभग 38 लाख विवाह संपन्न होंगे, जिनसे वस्तुओं और सेवाओं (Goods and services) को मिलाकर देश में लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। सबसे ज्यादा कारोबार ज्वेलरी, खाने-पीने के समान, कैटरिंग, बैंक्विट हॉल, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और दूसरे गिफ्ट आइटम्स से जुड़े सामानों के खरीद से होने का अनुमान है।
विशेषकर सनातन धर्म को मानने वाले समुदाय में ये शादियां 15 दिसंबर तक चलेंगी। सितारों की गणना के अनुसार, नवंबर में शादी की तारीखें 23,24,27,28 व 29 हैं। इसी तरह दिसंबर के महीने में विवाह की तारीखें 3,4,7,8,9 और 15 हैं। इन दिनों को विवाह के लिए शुभ दिन बताया गया है। उसके बाद, मध्य जनवरी तक तारा डूब जाएगा। दूसरे चरण में जनवरी के मध्य से विवाह के लिए शुभ दिन शुरू होंगे। वह सीजन जुलाई, 2023 तक जारी रहेगा। ये आंकड़े, विभिन्न राज्यों के 30 शहरों, जिन्हें प्रमुख वितरण केंद्र के रूप में जाना जाता है, में सर्वे करने के बाद जारी किए गए हैं। इसके लिए प्रमुख व्यापारी संगठनों, वस्तुओं और सेवाओं, दोनों में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से बात करने के बाद यह अनुमान लगाया गया।