---Advertisement---

तंजानिया में भीषण सड़क हादसा, 38 लोगों की मौत; 28 घायल

On: June 30, 2025 6:06 PM
---Advertisement---

Tanzania Bus Accident: तंजानिया के सुदूर उत्तरी भाग में भीषण हादसा हुआ है। यहां एक बस और मिनी बस के बीच हुई टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार (28 जून 2025) शाम को यह दुर्घटना किलिमंजारो क्षेत्र के सबसाबा में हुई। बताया जा रहा है कि टायर पंक्चर होने से यात्री बस बेकाबू हो गई और मिनी बस से जा टकराई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जिससे अंदर मौजूद यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार ज्यादातर यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बचाव दल को तुरंत बुलाया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुहुलु हसन ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मैं किलीमंजारो क्षेत्रीय आयुक्त, पीड़ित परिवारों, रिश्तेदारों और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि 36 शव पूरी तरह जल गए हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है। घायलों में भी 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now