---Advertisement---

गिरिडीह में माॅब लिंचिंग: युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

On: June 6, 2025 2:35 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चांद कराहडीह से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां पर भीड़ ने प्रेम प्रसंग के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नावाडीह के नूर मोहम्मद के रूप में की गई है। बताया गया कि नूर मोहम्मद का दूसरे समुदाय की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था, इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल नूर मोहम्मद को इलाज के लिए रांची के पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की मां ने जमुआ थाना को आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों विजय यादव, बाबूलाल यादव, गणेश यादव और विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now