---Advertisement---

जमशेदपुर: होटल में 2 नाबालिगों से गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार

On: October 18, 2025 5:41 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कैलाश होटल में दो 12 वर्षीय नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक, दोनों पीड़ित बच्चियां आपस में पड़ोसी हैं। बताया जा रहा है कि वे एक परिचित के बहकावे में आकर 16 अक्टूबर की शाम कैलाश होटल पहुंची थीं। इसी दौरान वहां मौजूद चार युवकों ने उनके साथ अमानवीय कृत्य किया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के निर्देश पर साकची थाना पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों में कैलाश मिश्रा (निवासी–बिहार ग्रिन, सोनारी थाना क्षेत्र), करण कुमार राणा (निवासी–ईटखोरी, चतरा), रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयश (निवासी–ब्लॉक नंबर-4, शास्त्री नगर, कदमा) और तरुण शर्मा उर्फ गोलू (निवासी–सीपी क्लब के पास, सोनारी) शामिल हैं।

पुलिस ने दोनों नाबालिग पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और न्यायालय में उनका बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, चारों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस इस प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस जघन्य अपराध में अन्य कोई व्यक्ति या सहयोगी शामिल था।

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई ऐसी वारदात करने की हिम्मत न जुटा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now