शिवम बस डकैती कांड: मास्टरमाइंड समेत 4 अपराधी गिरफ्तार, 11.61 लाख रूपए और हथियार बरामद

On: January 29, 2024 9:04 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज़
रांची:- जिले के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह में 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आ रहे शिवम बस में डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शहजान अंसारी, शमीम अंसारी, जबीउल्लाह मियां उर्फ जबीउल्लाह और इफ्तेखार आलम उर्फ रॉबर्ट शामिल हैं। इफ्तेखार आलम उर्फ राॅबर्ट, इस आपराधिक घटना का मास्टरमाइंड है। मामले में 3 अपराधी अभी भी फरार हैं। इनके पास से 11.61 लाख रुपए, एक कट्टा, 18 कारतूस, चाकू, हथौड़ा और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
बीते 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में सवार चार अपराधियों ने तीन सब्जी व्यापारियों से लूटपाट की थी। घटना सुबह 6 बजे के करीब की है। अपराधियों ने व्यापारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए थे। लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने ड्राइवर को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह मोड़ के समीप बस रुकवा कर जंगल की ओर भाग गए। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की थी। घटना के बाद तीनों व्यवसायी दशम फॉल थाना पहुंचे और प्राथमिक दर्ज कराई थी।