---Advertisement---

पलामू: पांकी लूटकांड में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के सामान बरामद

On: December 8, 2024 2:28 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू पुलिस ने पांकी में 24 अक्टूबर को हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर गांव स्थित कृष्णा सोनी के घर पर छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधियों में सतीश चंद्रवंशी, छोटू कुमार, उपेंद्र कुमार और शत्रुघ्न कुमार शामिल हैं।  पुलिस ने इनके पास से एक देशी हथियार, दो जिंदा गोली, लूट गए सोने की अंगूठी, दो जोड़ा चांदी का नया पायल, एक जोड़ा चांदी का पुराना पायल और सोने के दुकान से जेवर को गला कर बनाया हुआ दो छोटा व बड़ा गोला, एंड्राइड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो लोहे का रड व हेक्सा कटर बरामद किया है। शत्रुघन कुमार वर्मा का रांची के सुखदेव नगर में सोना चांदी का दुकान है। उसी के द्वारा लूटे गए गहनों को खरीदा गया था।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर गांव के कृष्णा सोनी के घर में घुसकर छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घर में रखे सोना चांदी के जेवर व रुपया लूट लिया था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट मामले का अपराधी धूब गांव में आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर धूब गांव से उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उपेंद्र कुमार बताया कि उसके साथ अन्य पांच लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए छोटू कुमार सिंह और सतीश राम को गिरफ्तार कर लिया। छोटू के पास से ही हथियार बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि इस कांड में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now