धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के भौंरा ओपी अंतर्गत सात नंबर इलाके में शनिवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब एक परित्यक्त आवास से चार जिंदा बम मिले। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध वस्तुएं देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया।
बमों को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने सुरक्षा मानकों के तहत इन्हें पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया। अचानक सामने आई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग काफी देर तक घरों से बाहर निकलने से बचते रहे।
प्रारंभिक पूछताछ और आस-पड़ोस में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर स्थानीय निवासी मुईजुद्दीन अंसारी को हिरासत में लिया है। उससे यह जानने के लिए पूछताछ जारी है कि बम वहां क्यों और किसने रखे।
घटना की जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थल निरीक्षण किया तथा सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और आसपास के खाली पड़े मकानों की भी तलाशी ली जा रही है ताकि किसी अन्य विस्फोटक सामग्री का पता लगाया जा सके।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है और बमों के स्रोत तथा उद्देश्य का जल्द खुलासा किया जाएगा।
धनबाद: बंद घर से 4 जिंदा बम बरामद, एक युवक हिरासत में; इलाके में मचा हड़कंप














