---Advertisement---

मणिपुर: चुराचांदपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 उग्रवादी ढेर

On: November 4, 2025 12:52 PM
---Advertisement---

चुराचांदपुर: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के कम से कम चार उग्रवादियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ जिले के हेंगलेप उप-मंडल स्थित खानपी गांव में तड़के करीब 5:30 बजे शुरू हुई।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस और सेना को इलाके में हथियारबंद उग्रवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, जिसका जवाब सेना ने मुहंतोड़ तरीके से दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारी गोलीबारी के बाद चार आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि कुछ अन्य जंगल के रास्ते भागने में सफल रहे। मृत उग्रवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है ताकि फरार उग्रवादियों का पता लगाया जा सके।

समझौते से बाहर है UKNA

उल्लेखनीय है कि यूकेएनए उन उग्रवादी संगठनों में शामिल है जो राज्य में शांति प्रक्रिया के तहत केंद्र और राज्य सरकार के साथ हुए त्रिपक्षीय समझौते का हिस्सा नहीं हैं। यही वजह है कि इनके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां लगातार अभियान चला रही हैं।

घटना कैसे हुई?

जानकारी के अनुसार, सेना के दल पर उग्रवादियों ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। इसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हुई।

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर से 1 नवंबर के दौरान, सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ घनिष्ठ समन्वय में थौबल, तेंगनौपाल, खुग़ा, कैइबुल, त्रोङलाओबी माखा लाइकाई, केइराओ वांखेम, काकचिंग, बिश्नुपुर, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में कई सटीक और खुफिया आधारित संयुक्त अभियान चलाए। इन अभियानों में पहाड़ी और घाटी-आधारित समूहों के 17 कैडरों को गिरफ्तार किया गया और 16 हथियारों, अवैध मादक पदार्थों तथा अन्य युद्ध सामग्री को बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए कैडर प्रतिबंधित संगठनों PREPAK (PRO), PLA, RPF/PLA और KCP (PWG) से जुड़े हुए हैं। मुख्य बरामदगी में INSAS एलएमजी, राइफलें, ग्रेनेड, 51 मिमी मोर्टार शेल, रेडियो सेट और नकदी शामिल हैं।

बलों ने 4.7 किलोग्राम मेथाम्फेटामिन, हेरोइन तथा बड़ी मात्रा में तस्करी का सामान भी जब्त किया, जिसमें 14,500 WIN सिगरेट पैकेट और 863 शराब की बोतलें शामिल हैं। ये अभियान मणिपुर में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित कर रहे हैं और क्षेत्र में तेजी से स्थायी शांति स्थापित कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें