---Advertisement---

साहिबगंज: रेलवे स्टेशन पर 4 नाबालिग बच्चे बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

On: August 22, 2024 5:38 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के बरहरवा मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन से मजदूरी कराने दिल्ली ले जा रहे चार नाबालिग बच्चों को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर छुड़ाया, मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया। सभी नाबालिग बरहेट के ही आदिम जनजाति एवं आदिवासी समुदाय से हैं। चारों नाबालिग को बाल संरक्षण मंथन संस्था साहिबगंज को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में दोनों आरोपियों को स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now