---Advertisement---

लाहौर एयर डिफेंस यूनिट पर हुए ड्रोन अटैक में मारे गए 4 पाकिस्तानी जवान

On: May 8, 2025 11:51 AM
---Advertisement---

Drone Attack: पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को ड्रोन से हमला हुआ। पाकिस्तान सेना की एयर डिफेंस यूनिट पर ये अटैक हुआ। इस हमले में पाकिस्तान सेना के 4 जवान मारे गए हैं। मृतकों में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक तक का अधिकारी है। इस ड्रोन हमले में जो मारे गए हैं उनके नाम हैं, हवलदार नावेद, सिपाही डार मोहम्मद, लेफ्टिनेंट अब्दुल्लाह और लेफ्टिनेंट कर्नल आमिर शामिल है। लाहौर के अलावा पाकिस्तान में कई अन्य शहरों में ड्रोन से अटैक हुआ है। कराची, रावलपिंडी, सियालकोट, उमरकोट, गुजरांवाला, चकवाल, घोटकी, अट्टोक, नरवाल, छोर और शेखुपूरा में ये हमला हुआ है। पाकिस्तान का दावा है कि 12 शहरों में ड्रोन से हमला हुआ है।

बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले में पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस यूनिट तबाह हो गया है। रडार सिस्टम को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले कल रात पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में हमले की कोशिश की, जिन्हें नाकाम कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now