Drone Attack: पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को ड्रोन से हमला हुआ। पाकिस्तान सेना की एयर डिफेंस यूनिट पर ये अटैक हुआ। इस हमले में पाकिस्तान सेना के 4 जवान मारे गए हैं। मृतकों में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक तक का अधिकारी है। इस ड्रोन हमले में जो मारे गए हैं उनके नाम हैं, हवलदार नावेद, सिपाही डार मोहम्मद, लेफ्टिनेंट अब्दुल्लाह और लेफ्टिनेंट कर्नल आमिर शामिल है। लाहौर के अलावा पाकिस्तान में कई अन्य शहरों में ड्रोन से अटैक हुआ है। कराची, रावलपिंडी, सियालकोट, उमरकोट, गुजरांवाला, चकवाल, घोटकी, अट्टोक, नरवाल, छोर और शेखुपूरा में ये हमला हुआ है। पाकिस्तान का दावा है कि 12 शहरों में ड्रोन से हमला हुआ है।
बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले में पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस यूनिट तबाह हो गया है। रडार सिस्टम को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले कल रात पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में हमले की कोशिश की, जिन्हें नाकाम कर दिया गया।