---Advertisement---

रांची में गोमांस की तस्करी का भंडाफोड़: भारी मात्रा में गोमांस जब्त; 4 तस्कर गिरफ्तार

On: September 13, 2025 6:59 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग आउट पोस्ट के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो पिकअप वाहन से भारी मात्रा में गोमांस (गाय का मांस) बरामद किया है। इस दौरान चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया मांस रांची के डलाडली इलाके से लोड कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए दोनों पिकअप वाहन भी पश्चिम बंगाल के नंबर पर पंजीकृत पाए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार चारों आरोपी भी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने खरसीदाग के पास नाकाबंदी कर वाहनों को रोका और जांच शुरू की। तलाशी के दौरान पिकअप से भारी मात्रा में गाय का मांस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मांस और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया तथा सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ झारखंड गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2005 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now