हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात (7 नवंबर) एक चार वर्षीय बच्ची के साथ हुई बर्बर यौन हिंसा ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को सन्न कर दिया, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपनी दादी के साथ तारकेश्वर रेलवे स्टेशन के पास बने एक शेड के नीचे मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मच्छरदानी काटी और बच्ची को उठा ले गया। परिवार का कहना है कि वे बंजारा समुदाय से हैं और फिलहाल रेलवे शेड में अस्थायी रूप से रह रहे थे, क्योंकि प्रशासन ने उनका घर कुछ दिन पहले ही तोड़ दिया था।
शनिवार दोपहर को बच्ची तारकेश्वर रेलवे हाई ड्रेन के पास खून से लथपथ और नग्न अवस्था में मिली। परिजनों ने बताया कि जब उसे देखा गया तो वह बेसुध हालत में थी। उसे तुरंत तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़िता की दादी ने फटी हुई मच्छरदानी दिखाते हुए कहा, “वह मेरे बगल में सो रही थी। सुबह करीब 4 बजे किसी ने उसे ले लिया। मुझे कुछ पता नहीं चला। जब मिली, तो वह नग्न अवस्था में थी और बहुत घायल थी।”
पुलिस जांच तेज, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप
हुगली ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में POCSO अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारी ने कहा, “हम हर कोण से जांच कर रहे हैं। शुरुआती साक्ष्यों के आधार पर अपराधी की पहचान जल्द कर ली जाएगी।”
हालांकि, पीड़िता के परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था। उनके अनुसार, मीडिया और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई।
राजनीतिक तूफान: शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला
इस वीभत्स वारदात ने राज्य की राजनीति को भी गर्मा दिया है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “तारकेश्वर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, लेकिन पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज नहीं की। अपराध को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह ममता बनर्जी के शासन का असली चेहरा है, जहां कानून व्यवस्था केवल नाम की है।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। तारकेश्वर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लोगों ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मच्छरदानी काटकर 4 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म, हालत नाजुक














