---Advertisement---

कुवैत के लेबर कैंप में भीषण आग लगने से 40 भारतीय नागरिकों की मौत, 30 घायल

On: June 12, 2024 12:03 PM
---Advertisement---

Kuwait: कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित एक लेबर कैंप में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। मरने वालों में 40 भारतीय श्रमिक शामिल हैं। जिस इमारत में आग लगी, उसका इस्तेमाल श्रमिकों के आवास के लिए किया जाता था ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं।

कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत के आंतरिक मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। साथ ही बिल्डिंग के चौकीदार और घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

भीषण आग लगने की घटना पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहली प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘कुवैत के शहर में भीषण अग्निकांड से हमें गहरा आघात लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, 40 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई और 50 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। हमारे राजदूत कैंप में पहुंचे हैं। हमें विस्‍तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।’ एस. जयशंकर ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है। साथ ही कहा कि भारतीय दूतावास हर संभव मदद मुहैया कराएगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now