---Advertisement---

पलामू: लावारिस हालत में खड़े ट्रक से 40 बोरा डोडा जब्त

On: November 15, 2024 5:35 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड के अपना ढाबा के समीप से गुरुवार की शाम में लावारिस हालत में खड़े एक कंटेनर से 40 बोरा डोडा एवं भुसी जब्त किया गया है। बरामद डोडा 687 किलो है, जिसकी बाजार में एक करोड़ तीन लाख रुपए कीमत है।

ट्रक के नंबर की छानबीन की गई तो उस पर महाराष्ट्र का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ मिला। पुलिस ने जब रजिस्ट्रेशन नंबर की छानबीन की तो नंबर फर्जी निकला। पुलिस ने जब ट्रक इंजन नंबर की जांच किया तो पता चला कि यह गुजरात का ट्रक है। पुलिस ने ट्रक पर मौजूद सामग्री की जांच की तो पता चला कि उसके अंदर डोडा भरा हुआ है। ट्रक पर 40 बोरा डोडा लोड था और तस्करी कर उत्तर भारत के इलाके में भेजा जा रहा था। पुलिस ने डोडा को जब्त कर लिया हर मामले में आगे की छानबीन शुरू कर दी है।

मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि सदर थाना पुलिस द्वारा गस्ती क्रम में देखा गया कि सदर थाना क्षेत्र के दुबीयाखांड में ‘अपना ढाबा’ के समीप लावारिस हालत में करीब 45 दिन से एक कंटेनर खड़ा है। कंटेनर को जब्त करते हुए सदर थाना परिसर में लाया गया जांच के क्रम में पाया गया कि कंटेनर के अंदर 40 बोरा डोडा एवं भूसी रखा हुआ है। कंटेनर में रखा गया डोडा एवं भूसी कहां से लाया गया है, इसकी जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now