12.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

407 ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत

- Advertisement -

रांची:लोहरदगा-रांची मुख्य मार्ग में कुडू कृषि फॉर्म के पास एक 407 ट्रक की चपेट में आकर 16 वर्षीय अनिल उरांव की मौके पर ही मौत हो गई ।इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक एक पेट्रोल पंप पर छोड़कर फरार हो गया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जाती है।वहीं घटना की खबर मिलते ही गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों ने स्पीड ब्रेकर बनाने, ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई और आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आवागमन ठप कर शव उठाने से इंकार कर दिया।मामले की जानकारी मिलने पर

कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार, अंचलाधिकारी कमलेश उरांव और कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिए। इसके अलावे सरकारी सहायता के रूप में अन्य सहायता देने की बात कही। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।

बताया जाता है कि मृतक टुडू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली निवासी सारू उरांव के 16 वर्षीय पुत्र अनिल उरांव अपने मित्र के घर गया था और वापस लौट रहा था ।इसी दौरान यह घटना घटी।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles