---Advertisement---

तेलंगाना में 41 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.46 करोड़ के थे इनामी

On: December 19, 2025 7:47 PM
---Advertisement---

हैदराबाद: तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में सक्रिय प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस के समक्ष कुल 41 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 39 कैडर छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं, जबकि दो तेलंगाना के रहने वाले हैं।

सरेंडर करने वालों में संगठन के कंपनी प्लाटून कमेटी मेंबर (CyPCM) और डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) रैंक के छह सीनियर माओवादी नेता भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण कार्यक्रम तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी की मौजूदगी में संपन्न हुआ, जहां सभी कैडरों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सरेंडर करने वाले इन 41 माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 46 लाख 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इन कैडरों के आत्मसमर्पण को माओवादी संगठन की ऑपरेशनल और युद्ध क्षमता पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

24 अत्याधुनिक हथियार और सैकड़ों कारतूस बरामद

सरेंडर के दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों को कुल 24 हथियार, 733 जिंदा कारतूस और 8 BGL गोले सौंपे। जब्त किए गए हथियारों में शामिल हैं:

1 INSAS लाइट मशीन गन

3 AK-47 राइफल

5 SLR राइफल

7 INSAS राइफल

1 BGL गन

4 .303 राइफल

1 सिंगल शॉट राइफल

2 एयर गन


पुलिस का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर हथियारों के सरेंडर से प्रभावित इलाकों में माओवादियों की हिंसक गतिविधियों पर असर पड़ेगा।

तेलंगाना के दो प्रमुख कैडर भी शामिल

तेलंगाना से आत्मसमर्पण करने वालों में:

एर्रागोल्ला रवि उर्फ संतोष (40 वर्ष) – कोमाराम भीम आसिफाबाद–मंचरियाल डिविजनल कमेटी के सचिव

कनिकारपु प्रभांजन (33 वर्ष) – पार्टी मेंबर (PM)


छत्तीसगढ़ से जुड़े खतरनाक कैडर भी लौटे मुख्यधारा में

छत्तीसगढ़ के जिन माओवादी कैडरों ने सरेंडर किया, वे विभिन्न सशस्त्र इकाइयों और जोनल कमेटियों से जुड़े थे, जिनमें शामिल हैं:

PLGA बटालियन के 11 कैडर

तेलंगाना स्टेट कमेटी के सेकेंड CRC कंपनी के 5 कैडर

चेरला–शबरी एरिया कमेटी के कैडर

भद्राद्री कोठागुडेम–अल्लूरी सीताराम राजू DVC के 4 कैडर

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्लाटून-33 के 5 कैडर

साउथ बस्तर DVC के 9 कैडर

दरभा DVC के 4 कैडर

गंगालूर एरिया कमेटी, वेस्ट बस्तर DVC का 1 कैडर


सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता

तेलंगाना सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों को उनके रैंक के अनुसार आर्थिक सहायता दी जा रही है:

DVCM / CyPCM – 5 लाख रुपये

ACM / PPCM – 4 लाख रुपये

पार्टी मेंबर (PM) – 1 लाख रुपये


इसके अलावा, राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त नीति के तहत सभी 41 कैडरों को कुल 1.46 करोड़ रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। फिलहाल, सभी सरेंडर करने वालों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जा चुकी है।

DGP का बयान

तेलंगाना के DGP बी. शिवधर रेड्डी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हथियारों और अनुभवी कैडरों का सरेंडर होना इस बात का संकेत है कि माओवादी संगठन कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से माओवादी हिंसा के रास्ते से पीछे हट रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें