Mexico Bus Accident: मैक्सिको के एक हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब 48 यात्रियों से भरी एक बस ट्रेलर से टकराई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, और बस जलते हुए राख में तब्दील हो गई। यह घटना कैनकन से टैबस्को की ओर जा रही बस में शनिवार की सुबह शहर एस्कार्सेगा के पास हुई।
टूर ऑपरेटर ‘टूर्स अकोस्टा’ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि वे दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। कंपनी ने यह भी दावा किया कि बस तय गति सीमा के भीतर ही चल रही थी।
हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन कोमाल्काल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने हादसे की पुष्टि की और मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई है। ट्रेलर से टक्कर के बाद आग लग गई थी। हादसा शनिवार की सुबह शहर एस्कार्सेगा के पास हुआ। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घायल यात्रियों की जान खतरे से बाहर है।