ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

* आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

* मनरेगा के 382 सहित फोकस योजनाओं के 733 आवेदन ऑन स्पॉट निष्पादित

* 240 फलदार पौधों का हुआ वितरण

धनबाद:- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया।
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने बताया कि सभी शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए। आज के शिविर में 12112 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 10410 (86%) आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 5547 (46%) आवेदनों को ऑन द स्पॉट स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा।

शिविरों में सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित निरसा में 440, कलियासोल 899, एगारकुंड 450, गोविंदपुर 1266, तोपचांची 1014, बाघमारा 777, बलियापुर 944, नगर निगम में 386 व चिरकुंडा नगर परिषद में 28 आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर के दौरान आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर फोकस एरिया, कल्याण मंच व शिकायत निवारण कोषांग से संबंधित 5547 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया।

शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 406, कलियासोल 485, एगारकुंड 590, गोविंदपुर 727, तोपचांची 530, बाघमारा 536, बलियापुर 1010, नगर निगम में 65 व चिरकुंडा नगर परिषद में 88 सहित 4437 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 954 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 377 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

शिविरों के दौरान गोविंदपुर व बाघमारा में 60-60, कलियासोल, एगारकुंड, तोपचांची में 30 – 30, बलियापुर 25 व निरसा में 5 सहित 240 फलदार पौधों का वितरण किया गया।

अबुआ आवास योजना के लिए आए 4150 आवेदन

शिविरों में अबुआ आवास योजना के 4150, मनरेगा के 382, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 254, सर्वजन पेंशन के 222, आयुष्मान कार्ड के 155, जाति प्रमाण पत्र 110, जन्म प्रमाण पत्र के 74, आधार कार्ड के 184, श्रमाधान पोर्टल 118, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 125, बिरसा सिंचाई कूप के 28, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 85, किसान क्रेडिट कार्ड के 53 सहित सरकार की विभिन्न फॉक्स योजनाओं से संबंधित 6204 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर मनरेगा के 148, सर्वजन पेंशन के 57, आयुष्मान कार्ड के 64, आधार कार्ड के 132, श्रमाधान पोर्टल के 96, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 35, बिरसा सिंचाई कूप के 15, किसान क्रेडिट कार्ड 10, जाति प्रमाण पत्र 45, जन्म प्रमाण पत्र 19, आय प्रमाण पत्र 25 सहित 733 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। वहीं आयुष्मान कार्ड के 13, श्रमाधान पोर्टल के 7 व सर्वजन पेंशन के 4 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया।

शिविर के दौरान 4 स्कूली बच्चों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 14 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक का वितरण, एसएचजी समूह की 3356 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 642 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी एवं 421 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा 377 लोगों के आधार व राशन कार्ड में संशोधन शिविरों में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *