रांची:तीसरी बार हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री तो बन गए और और विधानसभा में स्पष्ट विश्वास मत भी पास कर लिया इसके बाजू उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 28 जून को बेल मिली थी।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हाई कोर्ट से उनकी बेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और बेल के आदेश को चुनौती दे दी है। साथ ही जल्द इस मामले में सुनवाई करने की मांग की है।
बता दें कि
केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली बेल के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. ED से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट में झारखंड हाईकोर्ट के 28 जून के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को कुछ शर्तों के साथ ज़मानत दी है. हालांकि फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में ED की याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है.