---Advertisement---

ट्रेन से कट कर 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

On: October 7, 2025 7:59 AM
---Advertisement---

सिल्ली:-सोमवार के दिन मुरी रांची रेलखंड पर सिल्लीडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास डाउन लाइन पर पुरुलिया(तामलीपाड़ा) निवासी जगन्नाथ मुसीब की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।ट्रेन से कटने के कारण व्यक्ति का शव दो हिस्सों में बट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे रांची की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन से उक्त व्यक्ति की कटकर मौत हुई। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और परिजनों के साथ रिनपास से इलाज करा कर वापस लौट रहा था इसी क्रम में परिजनों को ट्रेन में नींद आ गई जिसके कारण उक्त व्यक्ति सिल्ली स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया और रेलवे ट्रैक में चलने लगा जिसके कारण घटना घटी। इधर सूचना पाकर सिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया एवं आज पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजा जाएगा।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now