पलामू में कार से 46 लाख रुपए बरामद, पुलिस जांच में जुटी

On: August 20, 2025 7:04 PM

---Advertisement---
शत्रुधन कुमार सिंह
पलामू: पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार (20 अगस्त 2025) को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की नकदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो गाड़ी डालटनगंज से पांकी की ओर जा रही है। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी राजेश रंजन सशस्त्र बल के साथ नाकेबंदी कर तफ्तीश में जुटे।
ग्राम तेतराई बलियारी मोड़ के पास जांच के दौरान लाल रंग की जाइलो गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर CG14B-5999) संदिग्ध स्थिति में खड़ी मिली। गाड़ी में कोई सवार नहीं था और आसपास पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया कि वाहन काफी देर से यहां खड़ा है। पुलिस ने गाड़ी को लॉक पाया और कड़ी मशक्कत के बाद टोचन कर थाने लाया गया।
आज पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक महोदया की उपस्थिति में जब वाहन का लॉक तोड़ा गया तो बीच की सीट के नीचे रखे झोले से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। मौके पर सीएसपी पांकी से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई और गिनती की गई।
बरामद नकदी का ब्योरा –
₹500 के नोट – 8,976 नग = ₹44,88,000
₹200 के नोट – 509 नग = ₹1,01,800
₹100 के नोट – 301 नग = ₹30,100
कुल बरामद राशि – ₹46,19,900 (छियालिस लाख उन्नीस हजार नौ सौ रुपये)
गाड़ी की डिक्की से उसका इंश्योरेंस और आरसी कार्ड भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि कहां ले जाई जा रही थी और इसके पीछे किसका नेटवर्क काम कर रहा है।