बेरूत: हिज्बुल्लाह पर जबरदस्त हमले के बाद इजरायल ने अपने देश में इमरजेंसी का ऐलान किया है। 30 सितंबर तक पूरे देश में ‘स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन’ की घोषणा की गई है। इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना के हमले से हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच हाहाकार मच गया। दक्षिणी लेबनान में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में 492 लोग मारे गए, जबकि 1,645 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल हैं।
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में रहने वाले लोगों को एक वीडियो मैसेज के द्वारा चेतावनी जारी की कि वो जल्द से जल्द अपने क्षेत्र को छोड़ दें। इस चेतावनी को गंभीरता से लें।
वहीं लेबनान में बुधवार, 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोग सुरक्षित जगहों पर जाते देखे गए। इस वजह से कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। लेबनान पर हमले को ईरान ने इजराइल का ‘पागलपन’ बताया। साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। हमास ने भी लेबनान पर इजराइली हमले की निंदा की। हमास ने कहा कि ये एक वॉर क्राइम है।