10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

5 कोल माफिया गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर बरामद, माफियाओं में हड़कंप

झारखंड : लातेहार कोल माफियायों के विरुद्ध लातेहार पुलिस की अनुसंधान आरंभ आरंभिक काल में 5 कोल माफिया को गिरफ्तार किया है। कोल व्यवसाय छापेमारी के बीच दर्जनों स्टाम्प, कई कम्प्यूटर, प्रिन्टर व मोबाइल बरामद हुआ है। कुजू चौक निवासी अमित केशरी काे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। लातेहार के अलावे पलामू और रामगढ़ जिले से हुई गिरफ्तारी अवैध चालान के सहारे माफिया कर रहे थे।

माफियाओं के बीच मचा हड़कंप

आपको बता दें कि लातेहार जिले के बालूमाथ में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही थी. इसमें कई पुलिस पदाधिकारी के शामिल होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद लातेहार पुलिस अधीक्षक ने एसआइटी की टीम गठित कर मामले की जांच की. इससे कोयला व्यवसायियों समेत कैफे, फोटोस्टेट दुकान संचालक व ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है.

डीएसपी कैलाश करमाली ने दी जानकारी

एसआइटी प्रभारी सह मुख्यालय डीएसपी कैलाश करमाली ने कहा कि अमित केशरी द्वारा फर्जी तरीके से कोयले का कागजात बना कर अवैध परिवहन कार्य किया जा रहा था. इससे संबंधित दस्तावेज की जांच की जा रही है. छापेमारी में फर्जी कागजात, चालान, होलोग्राम व स्टांप के उपकरण बरामद किये गये हैं. इस मामले में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles