---Advertisement---

सिमडेगा: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर 5 जागरूकता रथ रवाना

On: August 2, 2024 2:23 PM
---Advertisement---

सिमडेगा:- झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार को लेकर समाहरणालय परिसर से उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुरज मुन्नी कुमारी, समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सुक्रमणि लिंडा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री पलटू महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सभी जागरूकता रथों को रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की शुरूआत किया है, यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत जिले के सभी योग्य  21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को  लाभ से जोड़ना है। इसके लिए आगामी 03 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों  के 5 कैम्प में शिविर लगेगा। इस योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप महिलाएं जुड़ें, इसके लिए जागरूकता व पात्रता की जानकारी के लिए एलईडी जागरूकता वैन को रवाना किया गया है। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों व शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड का भ्रमण कर योजना के प्रति आम जनों को जागरूक करेगी।


क्या है झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY)

राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी। इसके लिए निःशुल्क आवेदन  कैम्प में ही प्राप्त होगी।यह सरकार की बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना है।

योजना का लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज


√ आवेदन की मूल प्रति के साथ
√ आधार कार्ड की छाया प्रति।
√ बैंक पासबुक की छाया प्रति।
√ पहचान पत्र/वोटर कार्ड की छाया प्रति।
√ राशन कार्ड की छाया प्रति।

√ फोटोग्राफ देने होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now