---Advertisement---

गिरिडीह में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 20 मोबाइल और 27 सिम बरामद

On: February 8, 2025 3:05 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को एक और सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय और जमुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरिडीह एसपी ने बताया कि ये लोग कई बैंकों के अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे।

पकड़े गए अपराधियों में फूलजोरी निवासी गुलाम रसूल, बहराडीह के उपेंद्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा और मनीष कुमार शर्मा शामिल हैं। इनके पास से 20 मोबाइल फोन (जिनमें 5 आईफोन शामिल हैं), 27 सिम कार्ड, 2 प्रतिबिम्ब सिम कार्ड, चार्जर और डाटा केबल बरामद किए गए। अकेले गुलाम रसूल के पास से 16 मोबाइल फोन बरामद हुए।

पूछताछ में सामने आया कि ये गिरोह कई तरीकों से लोगों को ठगता था। फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, एयरटेल पेमेंट बैंक का अधिकारी होने का दावा कर, गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लालच देकर, और फर्जी कुरियर सर्विस का लिंक भेजकर लोगों को शिकार बनाते थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now