गिरिडीह: साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को एक और सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय और जमुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरिडीह एसपी ने बताया कि ये लोग कई बैंकों के अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे।
पकड़े गए अपराधियों में फूलजोरी निवासी गुलाम रसूल, बहराडीह के उपेंद्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा और मनीष कुमार शर्मा शामिल हैं। इनके पास से 20 मोबाइल फोन (जिनमें 5 आईफोन शामिल हैं), 27 सिम कार्ड, 2 प्रतिबिम्ब सिम कार्ड, चार्जर और डाटा केबल बरामद किए गए। अकेले गुलाम रसूल के पास से 16 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में सामने आया कि ये गिरोह कई तरीकों से लोगों को ठगता था। फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, एयरटेल पेमेंट बैंक का अधिकारी होने का दावा कर, गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लालच देकर, और फर्जी कुरियर सर्विस का लिंक भेजकर लोगों को शिकार बनाते थे।