---Advertisement---

रुडसेट संस्थान सिल्ली में 5 दिवसीय केनरा बैंक पीओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

On: January 6, 2026 8:04 AM
---Advertisement---

सिल्ली:- केनरा बैंक द्वारा संचालित रुडसेट संस्थान सिल्ली में 5 दिवसीय केनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (POs) प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एलडीएम अजीत कुमार (रांची) पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर समीर शर्मा, केनरा बैंक के अधिकारी रवि कुमार, सिल्ली केनरा बैंक शाखा प्रबंधक नेहा तिर्की, रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार तथा बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक भरत लाल ठाकुर उपस्थिति रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड एवं बिहार राज्य के कुल 13 केनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव-नियुक्त अधिकारियों को बैंकिंग कार्यप्रणाली, ग्रामीण विकास, उद्यमिता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है। मुख्य अतिथि अजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम बैंक अधिकारियों को जमीनी स्तर की वास्तविकताओं को समझने में सहायक होते हैं और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने कहा की रूडसेट संस्थान में केनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर को प्रशिक्षण देने की क्या जरूरत पड़ी। क्यों कि सभी कर्मचारी को पता चले की रूडसेट संस्थान में बीपीएल धारी के लिए कैसे कार्य किया जा रहा है,क्रेडिट लिंकेज बैंक को करवाना है इसी लिए आप को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जे एस एल पी एस के अधिकारी निशिकांत नीरज ने संदेश दिया कि एसएचजी समूह के महिलाओं को बैंक से कैसे जोड़ना है कैसे खाता खुलवाना है। मौके पर रूडसेट संस्थान के वरिष्ट संकाय अनिल कुमार, दशरथ कुमार,महेश रूहीदास मुंडा, मंच संचालन जगदीश चंद्र महतो ने किया।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें