धनबाद: जिले के झरिया स्थित सुदाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी के बाई क्वार्टर छठ घाट पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। करमा डालकर स्नान करने गईं पांच बच्चियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। स्थानीय लोगों और मछुआरों की तत्परता से तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 12 वर्षीय रुक्मणी कुमारी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बच्ची संध्या कुमारी अब भी लापता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चियां करम पर्व को लेकर डाली चढ़ाने के बाद नदी में स्नान करने उतरी थीं। तभी अचानक पानी का तेज बहाव आया और पांचों बच्चियां गहराई की ओर बह गईं। चीख-पुकार सुनकर घाट किनारे मौजूद ग्रामीण और मछुआरे तुरंत नदी में कूदे और किसी तरह तीन बच्चियों को बचा लिया।
इस बीच पुलिस और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। घंटों की मशक्कत के बाद बिरसा पुल के पास से रुक्मणी कुमारी को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी बच्ची संध्या कुमारी अब तक लापता है। पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम उसकी लगातार तलाश कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सुदाडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू कराया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घाट पर जुट गए। वहीं रुक्मणी के घर में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
धनबाद: दामोदर नदी में नहाने गईं 5 बच्चियां डूबीं, 1 की मौत; 1 लापता

