लातेहार: जिले की पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी टोरी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कोयला लोडिंग कार्य में लगे मजदूरों से रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की योजना बना रहे थे।
एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 21 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के कुछ सदस्य चंदवा प्रखंड के परसही स्थित डगडगी पुल के पास हथियारों के साथ जुटे हैं और टोरी स्टेशन पर चल रहे रंजीत गुप्ता के कोयला लोडिंग कार्य में रंगदारी के लिए फायरिंग करने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापामारी की और मौके से पांच अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान- विश्वनाथ उरांव, संदीप यादव, फुलचंद खलखो, तुलसी मुण्डा (सभी रांची निवासी) तनवीर अंसारी (गुमला निवासी) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से लातेहार और आसपास के जिलों में रंगदारी और ठेकेदारों से उगाही के मामलों में सक्रिय था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
लातेहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। किसी भी आपराधिक नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा।
लातेहार: राहुल सिंह गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 2 पिस्टल व 5 कारतूस बरामद














