---Advertisement---

चमोली में भयानक हादसा, खाई में गिरी कार; 5 लोगों की मौत

On: April 19, 2025 5:58 AM
---Advertisement---

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले में बिरही-निजमुला मार्ग पर गाड़ी गांव के पास एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 6.30 बजे हुई। सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा चमोली के बिरही घाटी में निजमूला गांव के पास हुई है। यहां शुक्रवार को देर शाम के समय एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे, और सभी के मौके पर ही मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद पांच लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि यह भीषण हादसा खराब मौसम के चलते हुआ है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now