---Advertisement---

धनबाद: दामोदर नदी में डूबे 5 छात्र, एक की मौत

On: June 1, 2025 4:24 PM
---Advertisement---

धनबाद: जिला में झरिया के सुदामडीह दामोदर नदी में नहाने के दौरान 5 छात्र डूब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 3 छात्रों को बचा लिया। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी वहीं एक छात्र अब तक लापता है। मृतक छात्र नाम अविनाश है, उसे काफी तलाश के बाद पानी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद ले जाया गया। जहां डॉक्टर सुशील कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं लापता एक छात्र शिवम की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि सभी छात्र सिंदरी क्षेत्र रहने वाले हैं। सभी एक साथ नहाने उतरे और इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के सूचना के बाद सुदामडीह थाना की पुलिस को घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में मारे गये छात्र के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now