लातेहार: मनिका प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रखंड संसाधन केन्द्र (BRC) द्वारा आयोजित टीएनए परीक्षा मंगलवार को दो पाली में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कुल 101 शिक्षकों को उपस्थित होना था, जिसमें 96 शिक्षक उपस्थित रहे जबकि 5 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू हुई, जिसमें 43 शिक्षकों को उपस्थित होना था लेकिन 40 शिक्षक उपस्थित हुए। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू हुई, जिसमें 58 शिक्षकों की परीक्षा निर्धारित थी, जिसमें से 56 शिक्षक उपस्थित रहे।

बीपीओ निकेत गुप्ता ने कहा कि टीएनए परीक्षा शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता परखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों के सीखने के अनुभव में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा।
बीपीओ निकेत गुप्ता ने बताया कि परीक्षा सेंटा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र का संचालन बीपीओ निकेत गुप्ता, MIC अंबेडकर पासवान, बीआरपी जयप्रकाश यादव, सीआरपी कुमार अजय, परमानंद यादव और अनुज ‘सुधीर’ संतोष कुमार द्वारा किया गया।
लातेहार डीएसई गौतम कुमार साहू ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित टीएनए परीक्षा सभी शिक्षकों को 18 से 20 नवंबर के बीच पूरी कर लेनी है।













