---Advertisement---

मनिका: टीएनए परीक्षा में अनुपस्थित मिले 5 शिक्षक, स्पष्टीकरण तलब

On: November 18, 2025 11:12 PM
---Advertisement---

लातेहार: मनिका प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रखंड संसाधन केन्द्र (BRC) द्वारा आयोजित टीएनए परीक्षा मंगलवार को दो पाली में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कुल 101 शिक्षकों को उपस्थित होना था, जिसमें 96 शिक्षक उपस्थित रहे जबकि 5 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।


पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू हुई, जिसमें 43 शिक्षकों को उपस्थित होना था लेकिन 40 शिक्षक उपस्थित हुए। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू हुई, जिसमें 58 शिक्षकों की परीक्षा निर्धारित थी, जिसमें से 56 शिक्षक उपस्थित रहे।


बीपीओ निकेत गुप्ता ने कहा कि टीएनए परीक्षा शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता परखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों के सीखने के अनुभव में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा।


बीपीओ निकेत गुप्ता ने बताया कि परीक्षा सेंटा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र का संचालन बीपीओ निकेत गुप्ता, MIC अंबेडकर पासवान, बीआरपी जयप्रकाश यादव, सीआरपी कुमार अजय, परमानंद यादव और अनुज ‘सुधीर’ संतोष कुमार द्वारा किया गया।

लातेहार डीएसई गौतम कुमार साहू ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित टीएनए परीक्षा सभी शिक्षकों को 18 से 20 नवंबर के बीच पूरी कर लेनी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now